हे प्रभु तुम्हारी कीर्ति को गायें न क्या करें।
चरणों में सदा शीश झुकायें न क्यों करें । हे प्रभु० ॥
झूठा जगत का नाता है हग खोल लख लिया ।
तुमको भी अगर अपना बनायें न क्या करें" । हे प्रभु० ॥
सुत नारि मात भ्रात ये मतलब के हैं सगे ।
फिर भी भजन में चित्त लगायें न क्या करें । हे प्रभु० ॥
यश गायके जब वेद थके भेद न पाया ।
तब हम तुम्हें अभेद बतायें न क्या करें । हे प्रभु० ॥
सब जग के कर्ता, हर्ता दुःख आपही विभो ।
"क्यों मनीलाल तुमकोमी ध्याये न क्या करे । हे प्रभु० ॥
हे प्रभु तुझारी कीर्ति को गाये न क्या करे ॥
Bhajan By : मनीलाल (Ramayan Tarj RadheSyam)
Image Credit: artiswell
टिका : यह प्रार्थना रामयण तर्ज राधेश्याम - भाग २६ में शे लिखी गयी छे. इसका हेतु केवल ज्ञान प्राप्ति के लिए हें.

हे प्रभु तुझारी कीर्ति को गाये ।।
कोई टिप्पणी नहीं