खबर मोरी ले रही हो बागेश्वर गड़ा के हनुमान

Khabar Mori Le Rahi Ho

Khabar Mori

बागेश्वर धाम: एक चमत्कारी धार्मिक स्थल

बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिल्ले में गाव पोस्ट गंज में स्थित है। यह भगवान श्री हनुमान जी के एक बालाजी स्वरूप में स्थित है।

इतिहास: बागेश्वर धाम का इतिहास बहुत ही प्राचीन है। माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण चंदेल राजवंश काल में हुआ था। यह मंदिर सन 1986 में गाँव के ग्राम वासियों द्वारा पुनः निर्माण किया गया था। इस मंदिर में भगवान हनुमान के बालाजी स्वरूप की खूबसूरत प्रतिमा स्थापित है।

धार्मिक महत्व: बागेश्वर धाम भूत भवन महादेव और स्वयंभू श्री बालाजी सरकार की चमत्कारिक जाग्रत स्थली है। यहां के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए जाने जाते हैं। इस मंदिर में सप्ताह के सातों दिन भक्तजन अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उनकी समस्याओं का समाधान बताते हैं। यहां के भूत-प्रेत जैसे बुरी आत्माओं से पीड़ित लोग भी समाधान के लिए आते हैं।

इस धाम की महिमा और महत्व भारत भर में प्रसिद्ध है। यहां के दर्शन करने से पहले अर्जी लगानी पड़ती है, और अर्जी स्वीकार होने के बाद ही इस मंदिर में दर्शन किया जा सकता है।

Image Source sparkloader

खबर मोरी ले रही हो बागेश्वर गड़ा के हनुमान

खबर मोरी लय रहीयो बागेश्वर गढ़ा के हनुमान

ऊंची है महिमा ऊंची है आभा संगे विराजे सन्यासी बाबा

हमें दे दो कृपा को दान बागेश्वर गढ़ा के हनुमान

खबर मोरी लय रहियो बागेश्वर गढ़ा के हनुमान

जो मन से परकम्मा लगावे विकट विराल काल टर जावे

हर संकट करें कल्याण बागेश्वर गढ़ा की हनुमान

 खबर मोरी लय रहियो बागेश्वर गढ़ा के हनुमान 

बाबा की मडिया में बांधी अर्जी जीवन की नैया तुम्हारी मर्जी

तुम जैसी ना किरपा निधान बागेश्वर गढ़ा के हनुमान

खबर मोरी लय रहियो बागेश्वर गढ़ा के हनुमान

भूत प्रेत सब भरे हाजिरी मांगी माफी करें चाकरी

बालाजी की गदा है बलवान बागेश्वर गढ़ा के हनुमान

खबर मोरी लय रहियो बागेश्वर गढ़ा के हनुमान

मां अन्नपूर्णा मंगल करती कृपा करें भंडारे भारती

काय महिमा खनिज चौहान बागेश्वर गढ़ा के हनुमान

खबर मोरी लय रहियो बागेश्वर गढ़ा के हनुमान

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!
Exit mobile version