प्रेममुदित मनसे कहो राम राम राम Premamudit Manase Kaho Ram Ram Ram

प्रेममुदित मनसे कहो राम राम राम

Premamudit Manase Kaho Ram Ram Ram

प्रेममुदित मनसे कहो राम राम राम ।

श्री राम राम राम, श्री राम राम राम ।।

पाप करें, दुःख मिटै, लेत राम-नाम ।

भव-समुद्र सुखद नाव एक राम-नाम ॥

परम सांति-सुख-निधान नित्य राम-नाम ।

निराधारको अधार एक राम-नाम ।।

परम गोप्य, परम इष्ट मंत्र राम-नाम ।

संत-हृदय सदा बसत एक राम-नाम ॥

महादेव सतत जपत दिव्य राम-नाम ।

कासि मरत मुक्त करत कहत राम-नाम ।।

मात-पिता, बंधु-सखा, सहि राम-नाम ।

भक्त-जनन-जीवन-धन एक राम-नाम ।।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!
Exit mobile version